महाकाल भस्मारती

महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना होने वाली भस्म आरती सबसे खास होती है। यह आरती सुबह होने से पहले होती हैं जो भगवान् शिव को जगाने के लिए की जाती है। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान भगवान की पूजा घाटों से लाई गई पवित्र राख से की जाती है, आरती का आयोजन करने से पहले राख को लिंगम में लगाया जाता है। आरती में शामिल होने वाले लोगो की खुशी और उल्लास की सबसे बड़ी वजह यह होती है कि यह आरती एकमात्र महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में ही की जाती है। इस आरती में शामिल होने के टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हैं और इसके लिए आपको एक दिन पहले आवेदन करना होगा। आवेदन केवल 12:30 बजे तक स्वीकार किए जाते हैं, जिसके बाद शाम 7:00 बजे सूची घोषित की जाती है।अगर आप उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन के लिए जा रहे हैं और यहां की सबसे खास भस्म आरती में शामिल होना चाहते हैं तो बता दें कि यह आरती बहुत विशेष होती है।
भस्म आरती महत्वता की वजह से कई घंटो पहले ही भक्त लाइन में लग जाते हैं, इसलिए आप इस आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। अगर आप भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग करके आ रहे हैं तो अपने साथ किसी भी तरह की आईडी जैसे वोटर आइडी, आधार कार्ड या फिर ड्राईविंग लाईसेंस की फोटो कॉपी जरुर लेकर आयें। क्योंकि यहां की समिति आपको अपनी आईडी के आधार पर ही आरती में शामिल होने की अनुमति देगी।
भस्म आरती की टाइमिंग
महाकाल मंदिर में भस्म आरती सुबह 4 बजे से 5 बजे तक होती है लेकिन श्रद्धालुओं को रात 1 बजे से ही लाइन में लगना होता है। अपने साथ भस्म आरती में ऑनलाइन या ऑफलाइन मिली परमिशन का प्रिंट आउट साथ रखें। भस्म आरती से पहले शिवलिंग पर जलाभिषेक होता है उसके बाद सबको एक बड़े हॉल में ले जाया जाता है जहां से भस्म आरती दिखाई देती है। भस्म आरती के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं होता लेकिन जो लोग जलाभिषेक करना चाहते हैं उनके लिए खास ड्रेस कोड होता है जिसका ध्यान रखें। महिलाएं केवल साड़ी में जा सकती हैं और पुरुष के शरीर पर केवल धोती होती है। धोती मंदिर के बाहर किराए पर भी मिल जाती है।
भस्मारती ऑनलाइन बुकिंग के लिए यह क्लिक करे – click here
भस्म आरती के लिए कराएं ऑनलाइन बुकिंग
उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराना सबसे अच्छा होता है क्योंकि इसमें आपको भस्म आरती में मौजूद रहने की सीधी परमिशन मिल जाती है। यह बुकिंग आप मंदिर की वेबसाइट से करवा सकते हैं इसके अलावा भस्म आरती की ऑफलाइन बुकिंग भी होती है जो मंदिर में स्थित टिकट काउंटर से होती है लेकिन यहां लाइन बहुत लंबी होती है और अंदर जाने के लिए सीमित लोगों को ही परमिशन मिलती है। अपने साथ अपना आईडी प्रूफ जरूर साथ लेकर चलें।
भस्मारती इनफार्मेशन के लिए यह क्लिक करे – click here
फोटो एवं वीडियो
महाकालेश्वर आरती समय
हमेशा आपकी सेवा में .... 93032-44555
वार्षिक उत्सव, धार्मिक आयोजन एवं पर्व
- नित्य भस्मार्ति, श्रावण सवारी
- भादव सवारी, विजयदशमी सवारी
- संजा महोत्सव, हरिहर मिलन
- रक्षा बंधन, नाग पंचमी दर्शन
- शिवरात्रि महापर्व, होलीका दहन
- दीपावली महोत्सव, श्रावण महोत्सव
BOOK NOW
Hotel Booking
Taxi Booking
Package Booking
उज्जैन के दर्शनीय स्थल
शहर के मध्य
शहर के बाहर
अन्य पर्यटन स्थल
- इस्कॉन मंदिर
- श्री चिंतामन गणेश
- भूखीमाता मंदिर
- श्री शनि मंदिर (त्रिवेणी)
- जंतर-मंतर (वैद्यशाला)
- साई मंदिर (प्रशांति धाम )
- त्रिवेणी संग्रालय
- विक्रम वि. वि. संग्रालय
- राम जनार्दन मंदिर
- मार्कन्डे ऋषि मंदिर
- चौबीस कम्भा माता
- भारत माता मंदिर
- पीर मछँदर नाथ
- ऋणमुक्तेश्वर महादेव
- चौरासी महादेव
- गया कोटा तीर्थ
- सात सागर
- नौ नारयण
- गंभीर डैम
- नारायणा धाम
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
- महाकालेश्वर आरती समय
- महाकालेश्वर भस्मारती जानकारी
- भस्मारती वस्त्र
- महाकाल वार्षिक उत्सव एवं पर्व
- महाकालेश्वर वीडियो
महाकालेश्वर आरती समय
- भस्मारती प्रात: 4:00 से 6:00
- भोग आरती 10:30 से 11:15
- संध्या आरती 6:30 से 7:15
- शयन आरती 10:30 से 11:00
- प्रात: काल आरती 7:30 से 8:15
- पूजन साय प्रात: 5:00 से 5:45
धारण करे रुद्राक्ष
- 1- 14 मुखी असली रुद्राक्ष
- रुद्राक्ष मालाएं
- राशि रुद्राक्ष